Massive Crowd Gathers for 108 Shri Shivshakti Mahayajna in Rustampur रुस्तमपुर में श्री शिवशक्ति महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMassive Crowd Gathers for 108 Shri Shivshakti Mahayajna in Rustampur

रुस्तमपुर में श्री शिवशक्ति महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु

एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई, स्थानीय प्रखंड के ग्राम रुस्तमपुर में श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 3 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
रुस्तमपुर में श्री शिवशक्ति महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु

एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई वहीं 08 मई को महाभण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्य होगा संपन्न हुलासगंज, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के ग्राम रुस्तमपुर में श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के संयोजक यज्ञाचार्य ज्योतिषाचार्य वेदाचार्य चित्रसेन पांडेय ने बताया कि विश्व शांति और राज्य की समृद्धि की कामना के लिए 29 अप्रैल को जलयात्रा, पंचांगपूजन, मण्डपप्रवेश, आचार्यादि वरंण वेदीपूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया था। 30 अप्रैल को मण्डप पूजन, वेदीपूजन, अरणिमन्थन, अग्निप्राकट्य स्थापना के साथ हवनारम्भ हुआ। एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई।

इसके बाद से रोजाना 06 मई तक सांय से भागवत कथा एवं वृन्दावन की मण्डली द्वारा रासलीला का सतत आयोजन किया जा रहा है। मुख्य यजमान रामनारायण तथा संजीत पांडेय ने बताया कि 07 मई को महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी। वहीं 08 मई को महाभण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्य संपन्न होगा। श्री शिवशक्ति महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद और सचिव उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि काशी के वैदिकगण तथा वृन्दावन के रासलीला मण्डल तथा वृन्दावन के कथाव्यास की उपस्थिति यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। फोटो- 03 मई जेहाना- 21 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड के रूस्तमपुर गांव में आयोजित 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ में फेरी देने के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।