Fire Destroys 11 Bigha Wheat Stock in Bharoha Village Farmer Faces Heavy Loss आग से 11 बीघे गेहूं की फसल जली, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Destroys 11 Bigha Wheat Stock in Bharoha Village Farmer Faces Heavy Loss

आग से 11 बीघे गेहूं की फसल जली

Sonbhadra News - भरुआ गांव में विद्यालय के पास खलिहान में रखे 11 बीघे गेहूं का बोझ संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर नष्ट हो गया। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 3 May 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
आग से 11 बीघे गेहूं की फसल जली

करमा, हिटी l स्थानीय थाना क्षेत्र के भरुआ गांव मे विद्यालय के पास स्थित खलिहान में रखे लगभग 11 बीघे गेहूं का बोझ संदिग्ध परिस्थिति मे आग से जलकर खाक हो गया। इससे किसान को भारी क्षति पहुंची है। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। भरुहा गांव में हनुमान नाथ तिवारी के खलिहान में रखें लगभग 11 बीघे गेहूं का बोझ संदिग्ध परिस्थिति में अचानक जलने लगा। गांव के किसी व्यक्ति ने किसान को सूचित किया। मौके पर पहुंचे हनुमान तिवारी एवं उनके पुत्र विनोद नाथ तिवारी ने सूचना पाकर पीआरबी को सूचना दी।

112 नंबर पुलिस ने आकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया। इस तरह से मुक्त भोगी का लगभग 11 बीघे जमीन के गेहूं का बोझ जल कर नष्ट हो गया, जिससे हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। किसान द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हमें लिखित सूचना नहीं मिली है। मिलने पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।