Modern Agricultural Tools Training for Livelihood Women in Ratanpur कृषि यंत्रों के उपयोग की दी जानकारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsModern Agricultural Tools Training for Livelihood Women in Ratanpur

कृषि यंत्रों के उपयोग की दी जानकारी

रतनपुर में स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जीविका दीदियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. निधि कुमारी ने आधुनिक कृषि यंत्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 3 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
कृषि यंत्रों के उपयोग की दी जानकारी

जाले। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र की अभियांत्रिकी इकाई की ओर से रतनपुर में जीविका दीदियों को आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. निधि कुमारी ने खेतों के समतलीकरण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लेजर लैंड लेवलर तकनीक से खेतों का समतलीकरण कर उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। इससे जल प्रबंधन, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि को बढ़ावा मिलेगा। ई. निधि ने प्राइमरी टिलेज यंत्र, सेकेंडरी टिलेज यंत्र, बीज बुआई यंत्रों में सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, मल्टी क्रॉप प्लांटर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मेज डिबलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, स्प्रेयर, ऑटोमैटिक पोटेटो प्लांटर, पोटेटो डिगर, फसल कटाई यंत्रों में स्वचालित रीपर कम बाइंडर, मिनी हार्वेस्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, ब्रश कटर आदि कृषि यंत्रों के ऊपयोग एवं देखभाल के बारे में भी बताया।

ई. निधि ने बताया कि आने वाले समय में इन कृषि यंत्रों से रोजगार का वृहद सृजन होगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र बैंक योजना शुरू की शुरुआत की गई है। आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से खेती का काम आसानी से करने एवं खेतों में उपयोग के बाद उसके रखरखाव की जानकारी रखना आवश्यक है। ई. निधि ने जीविका दीदियों को बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान की राशि भी दी जा रही है। कार्यक्रम में केवीके के उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने जीविका दीदियों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में तकनीकी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।