चुनावी साल में जदयू की बोधगया में डिजिटल तैयारी शुरू
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने डिजिटल तैयारी शुरू की है। 6 और 7 मई को बोधगया में मीडिया और सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य मीडिया की...

डिजिटल युग की चुनौतियों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संगठनात्मक मजबूती की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जदयू ने भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए डिजिटल तैयारी शुरू कर दी है। बोधगया के एक निजी होटल में पार्टी की ओर से 6 और 7 मई को दो दिवसीय मीडिया और सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी कार्यशाला में शामिल रहेंगे। पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, आईटी सेल के सदस्य, जिला प्रवक्ता, मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष कार्यशाला में भाग लेंगे। इसे लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें इसकी रूपरेखा और उद्देश्यों को बताया गया है। जानकारी मुताबिक इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बदलते राजनीतिक परिदृश्य में मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका को समझना, पार्टी की रणनीति को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाना और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जदयू की उपस्थिति को मजबूत करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।