Water Crisis in Guraru Handpumps and Water Coolers Malfunctioning Amidst Scorching Heat गुरारू रेलवे स्टेशन के बाहर लगे चापाकल महीनों से खराब, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Crisis in Guraru Handpumps and Water Coolers Malfunctioning Amidst Scorching Heat

गुरारू रेलवे स्टेशन के बाहर लगे चापाकल महीनों से खराब

गुरारू में धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। रेलवे स्टेशन पर हैंडपंप खराब हैं और सिर्फ एक वाटर कुलर काम कर रहा है, जिससे भीड़ लगी रहती है। बाजार में सरकारी चापाकल भी खराब पड़े हैं। लोगों को पीने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 4 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
गुरारू रेलवे स्टेशन के बाहर लगे चापाकल महीनों से खराब

धूप और गर्मी से लोगों के गले सूख रहे हैं। वहीं गुरारू में रेलवे स्टेशन पर हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। लोगों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। स्टेशन पर एक ही वाटर कुलर रहने के कारण भीड़ लगी रहती है। वही गुरारू बाजार में लगे सरकारी चापाकल सभी खराब पड़ा हुआ है। मई माहिना आ गया, लेकिन हैंडपंप ठीक नहीं हुए। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें पीने के लिए सरकार हैंडपंप से पानी नसीब नहीं हो रहा है। जबकी गुरारू बाजार, रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन सैकड़ों में यात्रियों की आवाजाही होती है।

व्यापारी ने गर्मी की शुरुआत से पहले ही हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की गई थी। चापाकल के साथ 45 से अधिक वार्डों में नल जल बंद है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना गुरारू प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।