सरकारी शराब दुकान को ग्रामीणों ने करवाया बंद
गालूडीह के नारगा बराहडीह में ग्रामीणों ने एक सरकारी शराब दुकान बंद करवा दी। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ गई थीं और क्षेत्र में नशा बढ़ रहा था। पंचायत...
गालूडीह।एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा बराहडीह में रविवार को सरकारी शराब दुकान को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के चलते असामाजिक तत्वों का लगातार आना-जाना शुरू हो गया था इसके साथ ही साथ शराब दुकान के आसपास में ही लोग बैठकर शराब पीते थे और भद्दी गालियां के साथ बातें करते थे। इसी रास्ता से महिलाओं स्कूल के बच्चे कॉलेज के बच्चों का आना-जाना होता है इसके साथ ही साथ शराब के चलते क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे नशा के आदि होते जा रहे थे और दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शराब दुकान का आवंटन हीरा चुन्नी में हुआ है लेकिन एजेंसी के द्वारा इसे नारगा के बराहडीह में चलाया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीण संसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर अवगत कराया था।
उसके बाद सांसद पेड में डीसी को आवेदन दिया गया था जिसमें सरकारी दुकान को उसके वास्तविक आवंटित स्थान हीराचुन्नी में स्थानांतरित कर दिया जाए लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने रुख अपनाते हुए शराब दुकान को बंद कर दिया। पंचायत प्रतिनिधि ने निकाला फरमान इधर बेलाजुडी पंचायत के मुखिया भागीरथ सिंह ने फरमान निकलते हुए कहा की डींगरा पीट कर गांव के लोगों को अवगत कर दिया जाएगा कि गांव में कोई भी शराब नहीं बेचे अगर शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे 5 हजार रुपए जुर्माना के रूप में लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।