चोरों ने उड़ाई पानी की मोटर और स्टोर रुम में रखे गेहूं
धनौरी, संवाददाता। धनौरी के एक महाविद्यालय के कृषि फार्म में बने स्टोर रूम से अज्ञात चोरों ने मोटर व गेहूं पर हाथ साफ कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को

धनौरी के एक महाविद्यालय के कृषि फार्म में बने स्टोर रूम से अज्ञात चोरों ने मोटर व गेहूं पर हाथ साफ कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कृषि फार्म के चौकीदार साधुराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात में हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के कृषि फार्म में चोरों द्वारा खेत की तारबाड़ को काटकर खेत में बने स्टोर रूम से एक तीन एचपी की मोटर व करीब दो कुंतल गेहूं चोरी कर लिया है। जब वह रविवार की सुबह स्टोर रूम से सामान लेने वह गया तब वहां से मोटर व गेहूं गायब मिले।
और आसपास देखा तो चोरों द्वारा खेत की तारबाड़ काटकर मोटर व अन्य सामान चोरी हुआ पाया। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसएसआई बबलू चौहान का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।