Ganga Warriors Threaten Hunger Strike Against Illegal Sand Mining in Mandha गंगा वारियर्स की धमकी के बाद घाटों पर पहुंची वन विभाग की टीम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGanga Warriors Threaten Hunger Strike Against Illegal Sand Mining in Mandha

गंगा वारियर्स की धमकी के बाद घाटों पर पहुंची वन विभाग की टीम

Gangapar News - मांडा। मांडा के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन और बालू के अवैध कारोबार रोकने

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 4 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
गंगा वारियर्स की धमकी के बाद घाटों पर पहुंची वन विभाग की टीम

मांडा के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन और बालू के अवैध कारोबार रोकने की मांग को लेकर गंगा वारियर्स द्वारा गंगा में खड़े होकर आमरण अनशन की धमकी के बाद वन विभाग की टीम मांडा के गंगा घाटों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। दौरान जांच ट्रैक्टरों पर बालू लदी ट्रॉली अधिकारियों ने देखा। दो दिन पहले गंगा वारियर्स की टीम ने सुभाषचंद्र ओझा के नेतृत्व में डीएफओ प्रयागराज के नाम वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह को ज्ञापन दिया था कि मांडा क्षेत्र के अछोला, जेरा, डेंगुरपुर, बामपुर, चेहरा होते हुए मिर्जापुर क्षेत्र के विभिन्न कछुआ सेंच्युरी के लिए आरक्षित गंगा घाटों व गंगा से बालू का अवैध खनन व परिवहन बेरोकटोक जारी है, जिससे जलीय जीव जंतुओं का जीवन संकट में है।

यदि इस पर रोक न लगाया गया, तो गंगा वारियर्स गंगा में खड़े होकर आमरण अनशन करेंगे। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। खबर का असर यह रहा कि वन की एसडीओ संगीता के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह, डिप्टी वन रेंजर धर्मेन्द्र कुमार, कई वन दरोगा व पूरी टीम के साथ मांडा क्षेत्र के अछोला, जेरा, औनौर, कोठरी, बामपुर और चेहरा गंगाघाट पर जांच करने गयी। वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने जानकारी दी कि दौरान जांच जेरा तथा ओनौर घाट पर ट्रैक्टर, ट्राली से बालू परिवहन किया जा रहा था, लेकिन टीम को देखते ही ड्राइवर ट्राली सहित भाग गया। कछुआ सेंच्युरी क्षेत्र में किसी भी दशा में बालू का खनन नहीं करने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।