Student Dies in Burari Road Accident Locals Protest for Driver s Arrest सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudent Dies in Burari Road Accident Locals Protest for Driver s Arrest

सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली, बुराड़ी इलाके में सड़क हादसे में घायल छात्र अंकित की रविवार को मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। अंकित 21 वर्ष का था और दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली, प्र.सं.। बुराड़ी इलाके में सड़क हादसे में घायल छात्र की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने बुराड़ी थाने के सामने छात्र के शव को रखकर प्रदर्शन किया। लोग अब तक आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे। प्रदर्शन के कारण आउटर रिंग रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। हरित विहार में परिवार के साथ रहने वाला 21 वर्षीय अंकित दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिजन ने बताया कि वह हमेशा की तरह गुरुवार सुबह दौड़ने के लिए घर से निकला था।

सीसीटीवी फुटेज में अंकित बुराड़ी मेन रोड पर दौड़ता दिख रहा है। इसी दौरान पीछे से आया एक मालवाहक टेम्पो उसे कुचल फरार हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां 72 घंटे बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।