सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्यों ने आरटीई सहित विभिन्न विषयों पर रखे विचार
Muzaffar-nagar News - सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्यों ने आरटीई सहित विभिन्न विषयों पर रखे विचार

सीबीएसई स्कूलों की प्रथम वार्षिक सभा का आयोजन सहोदय स्कूल कांप्लेक्स मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में एक रेस्टोरेंट में हुआ। इसमें जिले के लगभग 40 स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधक ने भाग लिया। विद्यालयों के लिए बने नियमों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे गए। बैठक की अध्यक्षता राजकांता द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष शिवकुमार पाल ने सभा में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों का स्वागत करते हुए किया। इसके बाद उन्होंने कहा की गत वर्ष में सहोदय द्वारा की गई सभी एक्टिविटी के सफल आयोजन पर सभी प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुये सभी स्कूलों को सहोदय सदस्यता प्रमाण पत्र भेंट कर वर्तमान सत्र की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य, पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान, सचिव संदीप मलिक एवं सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के सचिव हरेंद्र मलिक, प्रधानाचार्य गगन शर्मा, सतवीर सिंह आदि ने सीबीएसई एफीलिएशन बायलॉज, टीचर्स ट्रेंनिंग, आरटीई एक्ट, फीस रेगुलेटिंग एक्ट एवं संगठन के विस्तार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने करते हुए पिछले सत्र का बजटपेश किया। इस अवसर पर सुघोष आर्य, अतुल बालियान, नीरज बालियान, अनघ सिंघल, दुष्यंत त्यागी, दीपक धीमान, गरिमा सिंह, तरुणा सिंह, अर्जुन निर्वाल, अकील अहमद, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।