Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News30-Year-Old Man Injured After Falling from Tree While Cutting Branches in Chaibasa
पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति जख्मी
चाईबासा के सेरगंसिया गांव में 30 वर्षीय देव चरण लागुरी पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़े थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 4 May 2025 04:14 PM

चाईबासा। पेड़ से गिरने से टोंटो थाना अंतर्गत सेरगंसिया गांव निवासी 30 वर्षीय देव चरण लागुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में अपने गांव के पेड़ में चढ़कर डालियों को काट रहा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से डाली समेत जमीन पर गिर पड़ा । जिससे सिर चेहरा और कान में छोटे लगी है। उसे घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जख्मी देव चरण लागुरी ने बताया कि वह लकड़ी काटने के लिए पेड़ में चढ़ा था। एक डाल में बैठकर पर काट रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।