लंबे समय से फरार चल रहे पांच वारंटी गिरफ्तार
मंगलौर। कोर्ट से फरार चल रहे पांच वारंटियो को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटियों को कोर्ट में पेश कर दिया।

कोर्ट से फरार चल रहे पांच वारंटियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटियों को कोर्ट में पेश कर दिया। कोतवाली क्षेत्र से पांच लोग लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के वारंटी जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम याकूब उर्फ गड़बड़, आस मोहम्मद निवासी ग्राम बिझौली, शरीफ खान व शाहरुख निवासी सुलेमान नगर निठारी सुल्तानपुरी दिल्ली तथा कुशलपाल निवासी ग्राम निजामपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।