Jamshedpur DC Inspects NEET UG Exam Centers for Smooth Conduct चल रही नीट यूजी की परीक्षा, उपायुक्त ने किया केन्द्रों का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur DC Inspects NEET UG Exam Centers for Smooth Conduct

चल रही नीट यूजी की परीक्षा, उपायुक्त ने किया केन्द्रों का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा

जमशेदपुर के जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने रविवार को नीट यूजी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त हो। 3810...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
चल रही नीट यूजी की परीक्षा, उपायुक्त ने किया केन्द्रों का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा

जमशेदपुर। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने रविवार को नीट यूजी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण का भी जायजा लिया। जिला प्रशासन के द्वारा पांच शैक्षणिक संस्थानों के 8 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन किया जा रहा है। परीक्षा दो बजे से से शुरू हुई है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में 3810 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। हालांकि इसकी वास्तविक संख्या परीक्षा संपन्न होने के बाद पता चलेगी। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है जबकि चार जोनल दंडाधिकारी भी लगाये गये हैं।

हर केन्द्र पर एक-एक सेक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।