Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCommunity Cleaning Drive in Vasundhara Sector 4 Residents Join Forces
कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया
वसुंधरा के सेक्टर चार में मनोकामना अपार्टमेंट एसोसिएशन ने रविवार को सफाई अभियान चलाया। स्थानीय लोगों ने ग्रीन बेल्ट की सफाई की और पेड़ों को पानी दिया। इससे पहले पार्कों की सफाई भी की गई थी। अध्यक्ष...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 4 May 2025 04:38 PM

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा के सेक्टर चार स्थित मनोकामना अपार्टमेंट के एसोसिएशन ने रविवार को कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। इसमें स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। अभियान में कॉलोनी के चारों तरफ बनी ग्रीन बेल्ट की सफाई करते हुए पेड़ों में पानी दिया गया। इससे पूर्व लोगों ने कॉलोनी के पार्कों को साफ किया था। रविवार को अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान किया। अध्यक्ष बृजपाल सिंह और महासचिव भारत डोर्बी ने कहा कि आगामी दिनों में भी अभियान चलाए जाएंगे। मौके पर आशीष, पवन, सतीश, संतोष, प्रदीप, जयदेव, रत्नेश और रमेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।