बहरागोड़ा में एनएच-18 और 49 की सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू,रोज हो रही छोटी बड़ी दुर्घटनाएं
बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम में एनएच 49 और 18 के जर्जर सर्विस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खुदाई के कारण जाम और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वे मांग कर रहे हैं कि...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम में स्थित एनएच 49 तथा 18 के जर्जर सर्विस सड़क का पीक्यूसी (ढ़लाई) सड़क निर्माण कार्य की जा रही है। उक्त सड़क निर्माण कार्य जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से दोनों तरफ 3.5 तथा 3.5 कुल 7 किलोमीटर सड़क 9 महीने की अंदर कार्य समापन किया जाना है। विदित हो कि उक्त सड़क एनएचएआई के गलत डिजाइनिंग के कारण दोनों तरफ के सर्विस सड़क मुख्य सड़क है जो उड़ीसा से आने वाली भारी भरकम वाहन इन्हीं सड़कों पर से गुजरते हैं। जिससे दोनों तरफ के सड़क जर्जर हालत में है। वहीं सड़क निर्माण कार्य के लिए उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली सड़क पर काम चल रही है एक-एक तरफ का सड़क निर्माण कार्य पूरा ना करके उड़ीसा से जमशेदपुर की और जाने वाली सड़क की खुदाई कर दी गई है।
जिससे दोनों तरफ की सड़क की खुदाई करने से भारी भरकम वाहन तथा आम लोगों की आवागमन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हमेशा छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घट रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जिस सड़क की खुदाई की गई है उसको पूर्ण किया जाए तत्पश्चात दूसरे छोर के सड़क की खुदाई की जाए ताकि जाम की स्थिति भी न बने और लोगों की दुर्घटनाएं भी न हो। जय माता दी कंस्ट्रक्शन के द्वारा गलत तरीके से खुदाई कर दी जा रही है और वैसे ही गड्ढा छोड़ दिया जा रहा है। गड्ढा करने के बाद सड़क के खतरा रीबन या तो किसी प्रकार की सड़क के गड्ढे की सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज बहरागोड़ा में जाम की स्थिति बनी रहती है एक सड़क पर दोनों चोर की गाड़ियां एक ही साथ पर होती है जिससे घंटों जाम में फंस जाते हैं और लोगों को काफी परेशानी होती है। ओम स्टोर के समीप खुदाई कर दी गई है जिससे उस जगह पर लोग रोज गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क से खुदाई की गई मेटेरियल का भी 2000 से 3000 तक के प्रति हाइवा के हिसाब से बेचा जा रहा है। लोगों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिसमें कार्य में थोड़ी रफ्तार बढ़ानी चाहिए। मई महीना हो चुकी है और एक महीना बाद बारिश शुरू हो जाएगी तो सड़क निर्माण क कार्य नहीं हो पाएगी जिससे लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इन दिनों सड़क किनारे रहने वाले व यतायात करने वाले लोगों धूल तथा कीचड़ से है परेशानः- इन दोनों बहरागोड़ा एन एच किनारे रहने वाले व यतायात करने वाले लोगों हल्की की बारिश में कीचड़ तथा धूप निकलने से धुल भरे सड़क में चलने को मजबूर है। लेकिन उनकी सुधि लेने वाले ना ही जनप्रतिनिधि या न ही संबंधित विभाग की अधिकारी द्वारा कोई पहल किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों काफी नाराज हैं।वहीं लोगों का कहना है कि एन ए एच आई के द्वारा फोर लेन निर्माण के दौरान रोड डिजाइनिंग के वक्त कोई ध्यान नहीं देने के वजह से सर्विस रोड मैन रोड बन गया है और इसी के चलते अभी तककई लोग सड़क दुर्घटना में प्राण गवा चुके है। साथ ही आए दिन छीट-पुट दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। अब लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग कब नींद से जागकर अपना रोड डिजाइनिंग सुधार करती है अब इसके लिए आस लगाए बैठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।