ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
Sambhal News - प्रगति बिहार स्थित सेंट थॉमस एकेडमी में हरियाणा के सोनीपत जिला में आयोजित रामचंद्र मेमोरियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सेंट...

प्रगति बिहार स्थित सेंट थॉमस एकेडमी में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें हरियाणा के सोनीपत जिला स्थित कन्या महाविद्यालय में लेट पीटी रामचंद्र मेमोरियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एकेडमी के सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत में 2 से 14 अप्रैल तक ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वहीं नगर से सेंट थॉमस एकेडमी के 7 खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में कोच रेखा के नेतृत्व में गये थे। जहां श्याम यादव, अंश यादव ने स्वर्ण पदक, तनिश गौतम, आयुष दिवाकर और अभिनव वशिष्ठ ने रजत पदक अपने नाम किया।
जिन्हें एकेडमी में सेंट थॉमस विद्यालय के प्रबंधक विक्रम थॉमस, प्रधानाचार्या जया मोहन ने पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।