भाषा विवि के छात्रों पुरानी यादें ताजा कीं
Lucknow News - लखनऊ में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ। पूर्व छात्रों ने अपनी यादें साझा कीं और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। अर्सलान और वैभव ने अपने...

लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने अपनी यादें साझा कीं, साथ ही अपने सहपाठियों से मुलाकात करते हुए, शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मीडिया क्षेत्र से जुड़े पूर्व छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों से अपने व्यावसायिक अनुभवों को बताया। पूर्व छात्र अर्सलान ने कहा कि छात्र जीवन में जो कुछ भी सीखा, वह सब सार्वजनिक जीवन में काम आ रहा है। पूर्व छात्र वैभव ने कहा जब जीवन में कठिन समय आता है, तो सबसे पहले विभाग की याद आती है। सभी पूर्व छात्रों ने शिक्षकों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर विभाग की इंचार्ज डॉ. रुचिता सुजय चौधरी, डॉ. काजिम रिजवी, डॉ. शचींद्र शेखर, डॉ. नसीब और मोहसिन हैदर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।