10वीं -12वीं के विद्यार्थियों को पोर्टल पर मिलेगी भविष्य के अवसरों के बारे में जानकारी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अब भविष्य के अवसरों की जानकारी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अब भविष्य के अवसरों की जानकारी पोर्टल पर मिल सकेगी। जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कोर्सों व अवसरों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार ‘उम्मीद करियर पोर्टल शुरू करेगी। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़ से हो चुकी है। जल्द ही बाराबंकी, श्रावस्ती, सोनभद्र, देवरिया, सहारनपुर एवं बरेली में यह पोर्टल काम करने लगेगा। इससे छात्र-छात्राओं को भाग-दौड़ से बड़ी राहत मिल सकेगी। सरकार इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। पहले चरण में प्रयोग के तौर पर सात जिलों में यह सुविधा शुरू की जाएगी बाद के चरणों में प्रदेश के सभी जिलों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी।
पोर्टल पर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, कला, वाणिज्य व विधि समेत एआई व अन्य तकनीकी विषयों से जुड़े क्षेत्रों 500 से अधिक विकल्प दिए जाएंगे। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को किन-किन विषयों की पढ़ाई करनी होगी। कहां दाखिला लेना होगा और कैसे तैयारी करनी है, जैसी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। पोर्टल को प्रदेश भर में स्थानीय स्तर की विस्तृत जानकारियों के साथ तीन अलग-अलग चरणों में क्रियान्वित करने के लिए तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में कॅरिअर गाइडेंस, दूसरे में ट्रेनिंग सेशन और तीसरे में विद्यार्थियों की काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर से मदद की जाएगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों के ज्ञान और उनकी क्षमताओं को देखकर उन्हें बेहतर सुझाव देंगे। ऐसे में विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। क्या कहते हैं जिम्मेदार अभी शुरुआत हैं, फीडबैक के बाद इसे पूरे प्रदेश के लिए शुरू किया जाएगा। क्योंकि विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सुविधाएं, संभावित कोर्स, उनमें संभावनाएं, आवश्यक विषय आदि की जानकारी अपडेट चाहिए होती है। लिहाजा पूरे इन्फरास्ट्रक्चर को चाकचौबन्द करने की दिशा में काम चल रहा है। डा. महेन्द्र देव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।