Action Against Wheat Black Marketing 26 Quintals Seized in Suriyawan खाद्यान सचल दस्ता ने पकड़ा 26 कुंतल गेहूं, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsAction Against Wheat Black Marketing 26 Quintals Seized in Suriyawan

खाद्यान सचल दस्ता ने पकड़ा 26 कुंतल गेहूं

Bhadoni News - सुरियावां में अनाज के कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार को नजरपुर से मंडी समिति गोपीगंज की टीम ने 26 कुंतल कालाबाजारी गेहूं बरामद किया। व्यापारी को 10511 रुपये का जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
खाद्यान सचल दस्ता ने पकड़ा 26 कुंतल गेहूं

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। अनाज के कालाबाजारी की रोकथाम को विभागीय स्तर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसान की सूचना पर शनिवार को सुरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत नजरपुर से मंडी समिति गोपीगंज की सचल दस्ता टीम ने 26 कुंतल कालाबाजारी को जा रहे गेहूं को बरामद कर ली। 10511 रुपया जुर्माना लगाते हुए अनाज को क्रय केंद्र रमईपुर भेज दिया। बताया जाता है कि सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नजरपुर में एक व्यक्ति आया और उनसे गेहंू खरीदने लगा। गेहूं लेकर व्यापारी जा ही रहा था कि किसानों को लगा कि कहीं हमारे अनाज का वजन कम तो नहीं तौला गया है।

इसकी आशंका होने पर ग्रामीणों ने मंडी समिति गोपीगंज में दे दी। मामला संज्ञान में आते ही खाद्य सचल दस्ता प्रभारी श्रेयांश त्रिपाठी एवं सहयोगी स्थल पर पहुंच गए। व्यक्ति से पूछताछ की जिसकी सही जवाब न मिलने पर 10511 रुपया जुर्माना लगाते हुए पिकअप वाहन में लदा 26 कुंतल गेहूं को क्रय केंद्र रमईपुर भेजा गया। इसे लेकर किसानों ने विभाग के प्रति प्रशन्नता जाहिर की। वहीं, ऐसा कृत्य करने वाले व्यक्तियों के प्रति सदैव गंभीर रहने का भी संकल्प ली। किसानों को झांसा देकर गेहूं की खरीद करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान डीएम के निर्देश पर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।