अवैध खनन में जब्त ट्रैक्टर को उसके मालिक को सौंपा
कलेर, निज संवाददाताजांच में ट्रैक्टर उन्हीं के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसके बाद उन्हें ट्रैक्टर सौंप दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब परासी पुलिस ने अवैध बालू खनन की शिकायत पर छापेमारी की थी। उस...

कलेर, निज संवाददाता परासी थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन के मामले में जब्त किए गए दो ट्रैक्टर उनके असली मालिक को सौंप दिया गया। सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच के बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। थाना अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि बहादुरपुर गांव के उदय यादव ने अपने कागजात पेश किए। जांच में ट्रैक्टर उन्हीं के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसके बाद उन्हें ट्रैक्टर सौंप दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब परासी पुलिस ने अवैध बालू खनन की शिकायत पर छापेमारी की थी। उस दौरान दो ट्रैक्टरों को बालू सहित जब्त किया गया था। प्रारंभिक जांच में अवैध खनन की पुष्टि हुई थी।
ट्रैक्टर थाने लाए गए थे। मालिक उदय यादव ने दावा किया कि उनके ट्रैक्टरों का उपयोग अवैध काम में नहीं हुआ। उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज पुलिस को दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।