महावीरी झंडा महोत्सव की तैयारी तेज
जाले में 5 से 7 मई तक होने वाले त्रिदिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर खादी भंडार परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और...

जाले। नरौछ में पांच से सात मई तक होने वाले त्रिदिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर खादी भंडार परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कमतौल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम के नेतृत्व में जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल व पूजा समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने सामाजिक सौहार्द तथा आपसी भाईचारे के साथ महावीरी झंडा महोत्सव मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश साह सहित पंचायत के गणमान्यों ने पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था के संधारण में संपूर्ण सहयोग का आश्वस्त दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।