Naini Municipal Corporation Councilors Discuss Road Drainage and Tax Issues in Meeting नैनी क्षेत्र के पार्षदों की अफसरों संग बैठक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNaini Municipal Corporation Councilors Discuss Road Drainage and Tax Issues in Meeting

नैनी क्षेत्र के पार्षदों की अफसरों संग बैठक

Prayagraj News - नैनी नगर निगम के जोन पांच के सभी पार्षदों ने क्षेत्र की रोड, नाली, गृहकर और जलकर टैक्स समस्याओं पर अधिकारियों के साथ बैठक की। पार्षद रणविजय सिंह ने बताया कि जन कार्य विभाग कार्यों की सूचना नहीं देता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
नैनी क्षेत्र के पार्षदों की अफसरों संग बैठक

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निगम जोन पांच नैनी के सभी पार्षदों ने क्षेत्र की रोड, नाली खड़ंजा, गृहकर टैक्स तथा जलकर टैक्स आदि समस्या को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। जन कार्य विभाग के अवर अभियंता महेश राहुल नगर निगम विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपक कुमार व अंकित कुमार भी शामिल हुए। बैठक में कक्ष समिति के अध्यक्ष पार्षद रणविजय सिंह डब्बू ने बताया की जन कार्य विभाग क्षेत्र में जो भी कार्य शुरू करता है उसकी सूचना नहीं देता है, न ही वर्कआर्डर की प्रतिलिपि दी जाती है। पार्षद मयंक यादव ने कहा कि जोन पांच में पिछले वर्ष 15वां वृत्ति का कार्य का पैसा नहीं दिया गया।

बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता नर सिंह व अध्यक्षता बलराज पटेल कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।