मोटरसाइकिल से गिरकर तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
किंजर, एक संवाददाता।घायल व्यक्ति सुदामा बिन्द ग्राम कुई थाना कोच जिला गया, सचिन कुमार पिता ग्राम उचिटा थाना शकूराबाद और संतोष कुमार ग्राम सर्वदा कोच थाना के रहने वाले हैं। तीनों व्यक्ति ग्राम कुई से...

किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के एसएच 69 स्थित चनौरा ग्राम स्थित महादलित टोला के समीप कुर्था की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति साइड लेने के चक्कर में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल व्यक्ति सुदामा बिन्द ग्राम कुई थाना कोच जिला गया, सचिन कुमार पिता ग्राम उचिटा थाना शकूराबाद और संतोष कुमार ग्राम सर्वदा कोच थाना के रहने वाले हैं। तीनों व्यक्ति ग्राम कुई से तिलक में शामिल होने जा रहे थे, कि उक्त स्थल पर साइड लेने के चक्कर में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर किंजर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को किंजर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए, बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।