मारपीट में दंपती सहित चार लोग घायल
अरवल, निज संवाददाता।घायल मंगल कुमार और उनकी पत्नी सुमंती देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरे तरफ के भी दो लोग जख्मी हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है।

अरवल, निज संवाददाता। जिले के कलेर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है जिसमें दोनों तरफ से कई लोग जख्मी हो गए। एक तरफ के लोग का आरोप है कि घर में घुसकर लाठी ठंडा से मारपीट की गयी है जिसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल मंगल कुमार और उनकी पत्नी सुमंती देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरे तरफ के भी दो लोग जख्मी हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई है इसमें दोनों तरफ से जख्मी हैं।
पहले दोनों तरफ के जख्मी का इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों तरफ से आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।