Gorakhpur Traders Demand 20-Meter Road Width Warn of Protests सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Traders Demand 20-Meter Road Width Warn of Protests

सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

Gorakhpur News - गोरखपुर के सिकरीगंज व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर रामजानकी मार्ग की चौड़ाई 20 मीटर करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन करेंगे। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल सिकरीगंज के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से उनके आवास पर मिला। सिकरीगंज कस्बे में निर्माणाधीन रामजानकी मार्ग पर स्थित सड़क को ड्रेन सहित केवल 20 मीटर चौड़ाई तक बनाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में कस्बे की आबादी की सघनता, क्षेत्र के विकास की सीमाओं और पर्यावरणीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए कहा है कि यदि सड़क की चौड़ाई 20 मीटर से अधिक की जाती है तो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पक्के निर्माण को क्षति होगी।

व्यापार करने योग्य भूमि भी खत्म हो जाएगी। जिससे व्यापारियों के समक्ष गंभीर आजीविका संकट पैदा होगा। साथ ही, व्यापारियों ने सिकरीगंज के ऐतिहासिक महत्व का भी उल्लेख किया। कहा कि ऐतिहासिक बाजार में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान यदि नष्ट हुए तो यह विकास नहीं बल्कि विनाश के समान होगा। प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के प्रमुख सदस्य उमेश जायसवाल, पूर्व प्रधान दीनानाथ जायसवाल, रामसेवक सर्राफ, सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू सिंह, मनोज जायसवाल, शिवानन्द वर्मा, पवन कुमार प्रजापति, दयानन्द सिंह दुसाध सहित अन्य लोग उपस्थित थे। व्यापारियों ने दिए सुझाव एवं चेतावनी भी दी व्यापारियों ने प्रस्ताव दिया कि संतकबीरनगर की सीमा से भूमिधर इंटर कॉलेज तक बाईपास रोड का निर्माण किया जाए। ताकि मुख्य बाजार को सड़क चौड़ीकरण से बचाया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।