Police Encounter Leads to Arrest of Assailants in Shooting Incident युवक को गोली मारने वाले हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Encounter Leads to Arrest of Assailants in Shooting Incident

युवक को गोली मारने वाले हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार

Agra News - सिकंदरा-बोदला मार्ग पर जूस पीते युवक की कनपटी पर गोली मारने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। हमलावरों के पास से दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों हमलावरों के पैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 3 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
युवक को गोली मारने वाले हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार

सिकंदरा-बोदला मार्ग पर देवीराम फूड सर्किल के सामने जूस पीते युवक की कनपटी पर गोली मारने वाले पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए। शनिवार देर रात पुलिस ने हमलावरों को जेसीबी चौराहे के पास घेरा। दोनों के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों भूमिगत हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों के पास से दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह बिचपुरी निवासी ट्रक चालक मिलन के सिर में गोली मारी गई थी। घरवालों ने मुकदमे में गांव चौहटना निवासी अमन और उसके साथी को आरोपित किया था।

घटना के खुलासे की जिम्मेदारी एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले को दी गई थी। उनके नेतृत्व में सिकंदरा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी थीं। छानबीन में पुलिस को पता चला कि गोलीकांड में चौहटना निवासी अमन के साथ दहतोरा निवासी अभिषेक शामिल था। मिलन का गोलीकांड से दो दिन पहले अमन से विवाद हुआ था। हत्या के इरादे से मिलन के सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस ने देर रात दोनों हमलावरों को घेरा था। पुलिस को देखकर दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को दबोचने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। अमन और अभिषेक के पैर में गोली लगी। उन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि मिलन ने लोगों के बीच में उसे बेइज्जत किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।