आवासीय संस्थानों की परीक्षाएं कल से
Agra News - डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी। पहले दिन बीएससी और बीकाम वोकेशनल की परीक्षाएं सुबह 10 से 1 बजे और 2 से 5 बजे तक होंगी। अन्य परीक्षाएं 6 से 20 मई तक आयोजित की...

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 मई से शुरू हो रही हैं। पहले दिन बीएससी वोकेशनल और बीकाम वोकेशनल की परीक्षाएं होंगी। परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। दाऊदयाल संस्थान में बीएससी, बीकाम वोकेशनल, एमएससी, एमकाम की परीक्षाएं होंगी। संबद्ध कॉलेजों में बीबीए की द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर परीक्षा 6 से 20 मई तक चलेगी। पीजीडीबीएम प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 6 मई से सुबह 10 से 1 बजे तक होगी। एमबीए फुल टाइम और पार्ट टाइम की परीक्षा 6 मई से होगी, जिसमें द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे।
एमबीए परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे और 11 से 2 बजे तक होगी। पीजीडीआईटी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 22 मई तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश ने बताया कि छात्र समर्थ पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।