पान मसाला व गुटखा बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
नगर परिषद प्रशासन ने शहर में सफाई अभियान शुरू किया है। इसके बाद, पान मसाला और गुटका बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य महकमा और सरकार के निर्देशों के अनुसार, निकोटिन युक्त उत्पादों की...

नगर परिषद प्रशासन सफाई अभियान के बाद शहर में चलाएगा जांच अभियान पुलिस प्रशासन की मदद से इस अभियान को सफल बनाएगा नगर प्रशासन भभुआ, एक प्रतिनिधि। अब दुकानों पर पान मसाला व गुटका बेचने वालों की खैर नहीं रहेगी। अभी नगर परिषद प्रशासन शहर में दुकानों के आगे कचरा लगाने को लेकर सफाई अभियान चला रहा है। इसके बाद पान मसाला व गुटखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। पॉलीथिन का उपयोग करनेवालों के खिलाफ भी पिछले दिनों अभियान चलाया गया था। सरकार व स्वास्थ्य महकमा ने पान मसाला व निकोटिन युक्त गुटखा पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी लोग इसकी खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
बताया गया है कि पूर्व में स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, निकोटिनयुक्त पान मसाला व गुटका बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध फूड सेफ्टी एक्ट 2011 के रेगुलेशन दो, तीन व चार के तहत कार्रवाई की जाएगी। पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया था कि सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2013 में ही सभी राज्यों को निकोटिन युक्त पान मसाला एवं गुटका की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। बताया जाता है कि खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में सभी तरह के गुटका और निकोटिनयुक्त तम्बाकू व पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।