सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अनुभव साझा किया
महिला संवाद कार्यक्रम में बबिता देवी ने वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य बनने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डीएम अंशुल अग्रवाल भी शामिल हुए। विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा...

महिला संवाद बबिता देवी ने वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य बनने के बारे में बताया जीविका के माध्यम से उनके जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के बाबूगंज इंग्लिश में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र के पास महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल भी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख है। अभी तक 08 प्रखंडों के 248 ग्राम संगठनो में कुल 49,637 लोगों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम संचालित कर विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अनुभव साझा किया।
जिसमें रानी व निशा कुमारी ने बताया कि 12 वीं उतीर्ण होने पर उन्हें मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रुपए प्राप्त हुए। सुरभि ने बताया कि 10 वीं उतीर्ण होने पर इसी योजना के तहत 10 हजार रुपए मिले। वहीं नीतू कुमारी को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, संगीता कुमारी ने शिक्षिका व कुमारी संगीता, आंगनवाड़ी सेविका बनने पर अनुभव साझा किया। मानती देवी, धनवती देवी व मंजू देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त लाभ के बारे में बताया। जबकि बबिता देवी ने वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य बनने के बारे में बताया। इसके बाद कई जीविका दीदी ने बताया कि कैसे जीविका के माध्यम से उनके जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव आया है। सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत इन्दू देवी ने इलेक्ट्रोनिक दुकान शुरू कर प्रतिमाह 08 हजार रुपए प्राप्त हो रहे हैं। कुशुम देवी व रानी देवी साड़ी फेरी के माध्यम से प्रति माह 10 हजार रुपए कमा रही हैं। सीमा देवी बकरी पालन कर प्रतिमाह 7 हजार, मीना देवी आटा चक्की से प्रतिमाह 12 हजार रुपए, संजू देवी (कृषि उद्यमी), खाद-बीज दुकान से प्रतिमाह 15 हजार रुपए कमा रहीं हैं। जीविका डीपीएम ने बताया कि प्रत्येक संवाद कार्यक्रम में लगभग 20 अपेक्षाएं प्राप्त हुई हैं। अभी तक कुल 5776 अपेक्षाएं निकलकर आई है। महिला संवाद कार्यक्रम बीते 18 अप्रैल जिले के सभी प्रखंडों के 136 पंचायतों के 925 ग्राम संगठन स्तर पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।