अडानी के भतीजे पर खबर लीक करने के लगे आरोप, इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़ा है मामला
सेबी ने आरोप लगाया है कि अडानी समूह की कई कंपनियों के निदेशक और अरबपति संस्थापक गौतम अडानी के भतीजे प्रणव अडानी ने कुछ संवेदनशील जानकारियां साझा की।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गौतम अडानी के भतीजे पर इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में आरोप लगाए हैं। सेबी ने आरोप लगाया है कि अडानी के भतीजे प्रणव अडानी ने कुछ संवेदनशील जानकारियां साझा की, जो इनसाइडर ट्रेडिंग की कैटेगरी में आता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्र और दस्तावेज के आधार पर बताया है कि गौतम अडानी के भतीजे को पिछले साल सेबी द्वारा एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सैटलमेंट की घोषणा से पहले अडानी ग्रीन के 2021 में सॉफ्टबैंक समर्थित एसबी एनर्जी होल्डिंग्स के अधिग्रहण के बारे में जानकारी अपने रिश्तेदार के साथ साझा की थी।
सेबी का आरोप
सेबी के दस्तावेज में कहा गया है कि प्रणव अडानी ने अपने बहनोई कुणाल शाह को एसबी एनर्जी अधिग्रहण से संबंधित अन-पब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) बताई और 2021 में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों से संबंधित मानदंडों का उल्लंघन किया। सेबी की जांच में कॉल रिकॉर्ड और ट्रेडिंग पैटर्न की समीक्षा की गई। दस्तावेज में कहा गया है कि कुणाल शाह और उनके भाई नृपाल शाह ने फिर अडानी ग्रीन के शेयरों में कारोबार किया और 9 मिलियन रुपये का गलत तरीके से मुनाफा कमाया।
क्या कहा प्रणव अडानी ने
रॉयटर्स को भेजे गए ईमेल के जवाब में प्रणव अडानी ने कहा कि वह आरोपों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना मामले को समाप्त करने के लिए आरोपों का निपटारा करना चाहते हैं। प्रणव के मुताबिक उन्होंने किसी भी सिक्योरिटी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। सूत्र ने कहा कि सैटलमेंट शर्तों पर चर्चा की जा रही है।
अडानी समूह की नई मुश्किल
यह अडानी समूह के लिए नई मुश्किल है। बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले साल गौतम अडानी और अडानी ग्रीन के दो अधिकारियों पर भारतीय बिजली आपूर्ति अनुबंध हासिल करने और अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत देने का आरोप लगाया था। समूह ने आरोपों से इनकार किया है और उन्हें निराधार कहा है।