V Mart Retail to issue 3 bonus shares for every one Stock company back into profitability 1 पर 3 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, पहली बार निवेशकों को तोहफा, घाटे से मुनाफे में आई है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़V Mart Retail to issue 3 bonus shares for every one Stock company back into profitability

1 पर 3 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, पहली बार निवेशकों को तोहफा, घाटे से मुनाफे में आई है कंपनी

वी-मार्ट रिटेल ने अपने शेयरधारकों के लिए 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मार्च 2025 तिमाही में मुनाफे में लौट आई है। कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 3 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, पहली बार निवेशकों को तोहफा, घाटे से मुनाफे में आई है कंपनी

वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। वी-मार्ट रिटेल ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए कोई डिविडेंड डिक्लेयर नहीं किया है।

घाटे से मुनाफे में आई वी-मार्ट रिटेल
वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail) मार्च 2025 तिमाही में मुनाफे में लौट आई है। रिटेल कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 39 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.7 पर्सेंट बढ़कर 780 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर करीब 70 पर्सेंट बढ़कर 68 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 270 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.7 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 10% उछल गया छोटकू शेयर, डिविडेंड का हुआ है ऐलान

दो साल में 63% उछले हैं वी-मार्ट रिटेल के शेयर
वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail) के शेयर पिछले दो साल में करीब 63 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिटेल कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को 2074.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 मई 2025 को 3370.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में 54 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2181.85 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,517.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2058.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।