बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गए
दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड पर बिजली विभाग ने दो बिजली चोरी के मामलों का खुलासा किया है। सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक व्यावसायिक परिसर से 30930 रुपए और एक घरेलू...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। बिजली विभाग की टीम ने दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड में औचक छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान एक व्यावसायिक परिसर में मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। संबंधित व्यक्ति पर 30930 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार एक घरेलू परिसर में भी मीटर बायपास कर बिजली उपयोग करते पाया गया, जिस पर गृहस्वामी से 14874 का जुर्माना वसूला गया है। दोनों मामलों में बिजली विभाग की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।