सम्राट अशोक भवन के प्रथम तल पर बनेगा लाइब्रेरी कक्ष
नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भभुआ में लाइब्रेरी कक्ष का शिलान्यास किया। सम्राट अशोक भवन के पहले तल्ले पर 66 लाख रुपए की लागत से यह पुस्तकालय कक्ष बनाया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने...

नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों व अधिकारी ने लाइब्रेरी कक्ष का किया शिलान्यास शहर में लाइब्रेरी निर्माण योजना के लिए 66 लाख रुपए की दी गई है स्वीकृति भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के लिच्छवी भवन के पास स्थित सम्राट अशोक भवन के प्रथम तल्ला पर निर्माण नगर परिषद लाइब्रेरी कक्ष का निर्माण कराएगी। इसका शिलान्यास शुक्रवार को नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी बबलु, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सम्राट अशोक भवन के ऊपर प्रथम तल पर लगभग 66 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कराया जाएगा, जो करीब लगभग पांच हजार एस्क्वायर फीट में बनेगा।
उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी का नाम नगर परिषद पुस्तकालय रखा गया है। उन्होंने बताया कि संवेदक को छह माह में कक्ष निर्माण कराकर हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस लाइब्रेरी कक्ष के शुरू करने, उसमें पुस्तक, इंटरनेट, फर्नीचर आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की नगर परिषद ने अभी योजना नहीं बनाई है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय कक्ष बनने के बाद इन सब बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर नगर परिषद के सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि मंटू सिंह सहित कई पार्षद मौजूद थे। फोटो 2 मई भभुआ- 15 कैप्शन- भभुआ शहर के लिच्छवी भवन के पास सम्राट अशोक भवन में पुस्तकालय कक्ष निर्माण के लिए शुक्रवार को शिलान्यास करते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।