पाली पुलिस ने आठ शराबी और वारंटी को किया गिरफ्तार
काको, निज संवाददाता।पुलिस ने बताया कि फिरोजी गांव में छापेमारी कर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट के तहत वांछित शुकलू मियां, जगन सपेरा और सिक्कू मियां को गिरफ्तार किया गया।

काको, निज संवाददाता। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों, वारंटियों और शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कृष्णानंद की अगुवाई में यह कार्रवाई विभिन्न गांवों में छापेमारी कर की गई। पुलिस ने बताया कि फिरोजी गांव में छापेमारी कर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट के तहत वांछित शुकलू मियां, जगन सपेरा और सिक्कू मियां को गिरफ्तार किया गया। वहीं बरामा गांव से उज्ज्वल कुमार को भी पकड़ लिया गया, जिस पर न्यायालय से वारंट जारी था। इसके अलावा कोशियामा गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे हिपु बिंद, राजकिशोर बिंद, मोहन बिंद और सिरजू बिंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।