Bihar Sports University to Provide Special Training for Physical Education Teachers खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Sports University to Provide Special Training for Physical Education Teachers

खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण

खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 2 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण

खेल विश्वविद्यालय में शिक्षकों को मिलेगा खेल शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण बिहार खेल विश्वविद्यालय और एससीईआरटी में हुआ समझौता राजगीर खेल विश्वविद्यालय की पहली कार्य परिषद में तय हुए विकास के रोडमैप शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को मिलेगा आधुनिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण खेल विश्वविद्यालय बना रहा वैश्विक स्तर का विजन, प्रशिक्षण और शोध होंगे फोकस में राज्यभर के खेल शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स शुरू करेगा बिहार खेल विश्वविद्यालय फोटो: खेल बैठक: राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में शामिल कुलपति शिशिर सिन्हा व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय की पहली कार्य परिषद की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभागार में हुई।

इसमें विश्वविद्यालय और राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) के बीच समझौता ज्ञापन पर सहमति बनी। इसके तहत प्रदेश के शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को आधुनिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिषद् ने विश्वविद्यालय के विजन और मिशन को भी मंजूरी दी, जिसमें खेल शिक्षा और शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति शिशिर सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप रोजगार आधारित खेल शिक्षा की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे छात्र न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि बिहार और देश का नाम भी रोशन करें। उन्होंने परिषद् सदस्यों से विश्वविद्यालय के त्वरित विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए और कहा कि आवासीय पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए आधारभूत ढांचा सशक्त किया जा रहा है। बैठक में विश्वविद्यालय और एससीईआरटी के बीच हुए समझौते के तहत राज्य भर के शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा के आधुनिक स्वरूप का ज्ञान और प्रयोग आधारित प्रशिक्षण मिलेगा। परिषद् ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विश्वविद्यालय को वैश्विक मानकों पर तैयार करने के विजन को स्वीकृति दी। इस दौरान चंदन कुमार, डॉ. रवि कुमार सिंह, रौशन कुमार और अजीत कुमार को परामर्शी पद पर तो ब्रजेश कुमार पाण्डेय और यश राज को प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की गई। बैठक में कुलसचिव रजनी कांत, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकान्त तिवारी, अवर सचिव अजीत कुमार, निदेशक खेल महेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार तथा राज्य खेल अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।