जहानाबाद के युवक की खुदागंज में मौत, हत्या का आरोप
परिजनों ने पत्नी समेत तीन लोगों पर लगाया आरोप जहानाबाद के युवक की खुदागंज में मौत, हत्या का आरोप जहानाबाद के युवक की खुदागंज में मौत, हत्या का आरोप

परिजनों ने पत्नी समेत तीन लोगों पर लगाया आरोप पत्नी ने कहा-फांसी लगाकर की खुदकुशी इस्लामपुर, निज संवाददाता। जहानाबाद निवासी एक युवक की संदिग्ध स्थिति में खुदागंज में मौत हो गयी। मौत के बाद पत्नी व साली ने टेम्पो पर लादकर शव को जहानाबाद पहुंचा दिया। परिजन पत्नी, साली और टेम्पो चालक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी 25 वर्षीय रामप्रसाद बिंद के रूप में की गयी है। हालांकि, पत्नी का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने बताया कि वह लुधियाना में काम करता था।
कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था। बुधवार की शाम अपनी साली के घर खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव गया था। गुरुवार की सुबह पत्नी और साली उसका शव टेम्पो पर लादकर मीरगंज पहुंची। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। परिजनों की माने तो टेम्पो से पत्नी का अवैध संबंध था। इसी वजह से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि भाई की लिखित शिकायत पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों को खुदागंज थाना के सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्रवाई खुदागंज थाना की पुलिस करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।