सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 26 तक प्रखंडों में लगेंगे शिविर
सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 26 तक प्रखंडों में लगेंगे शिविर सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 26 तक प्रखंडों में लगेंगे शिविर

सुरक्षाकर्मियों की बहाली के लिए 26 तक प्रखंडों में लगेंगे शिविर बेरोजगारों को रोजगार पाने का दिया जाएगा सुनहरा अवसर 1020 पदों पर सुरक्षा गार्ड तो 100 पदों पर सुरक्षा सुपरवाइजर की बहाली फोटो : शिविर 01 नालंदा : नालंदा जिले में सुरक्षा कर्मियों की भर्ती में शामिल होने आये अभ्यर्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रखंड परिसर में तीन से 26 मई तक विशेष शिविर लगाकर सुरक्षाकर्मियों की भर्ती की जाएगी। 18 से 40 साल के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा। कंपनी गार्डियंस ग्रुप की ओर से कैंप लगाया जाएगा। कंपनी के भर्ती अधिकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केवल पुरुषों को मौका दिया जाएगा।
1020 पदों पर सुरक्षा गार्ड तो 100-100 पदों पर सुरक्षा सुपरवाइजर व हाउसकिपिंग कर्मियों की भर्ती की जाएगी। सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक तो सुपरवाइजर के लिए स्नातक पास होना जरूरी है। जबकि, हाउसकिपिंग के लिए आठवीं पास युवाओं की भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को सोनपुर गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिनों की आवासीय ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल व अन्य स्थानों पर ड्यूटी दी जायेगी। कब-कहां लगेगा शिविर : तीन मई को थरथरी, पांच को परवलपुर, सात को करायपरसुराय, आठ को राजगीर, नौ को एकंगरसराय, 10 को इस्लामपुर,13 को बेन, 14 को चंडी, 15 को नगरनौसा, 16 को गरियक, 17 को सरमेरा, 19 को सिलाव, 20 को रहुई, 21 को अस्थावां, 22 को नूरसराय, 23 को हरनौत, 24 को हिलसा तो 26 मई को बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में शिविर लगायी जाएगी। अभ्यर्थियों को मैट्रिक का अंकपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है। बोले अधिकारी : बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिले के प्रखंडों में सुरक्षा कर्मियों की पंजीयन शिविर लगाने की स्वीकृति गार्डियंस कंपनी के वरीय अधिकारी को दी गयी है। 30 अप्रैल से 26 मई तक शिविर प्रखंवार लगेंगे। अंकित राज, जिला नियोजन पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।