मुंगेर में रफ्तार का कहर! बिजली के खंभे से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत
खेत से लौटते समय गंगापुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बाइक से गिरकर सड़क पर अचेत हो गए। मोहनपुर के दो युवकों की मौत से दोनों के घरों में जहां कोहराम मचा है। वहीं गांव के लोग भी मायूस हैं।

मुंगेर के धरहरा थानाक्षेत्र के औड़ाबगीचा-वनवर्षा मार्ग में गंगापुर गांव के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों मोहनपुर गांव के रूपेश कुमार (22 वर्ष) एवं रविश कुमार (32 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि राजकुमार नामक युवक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
हादसे में मृत दोनों युवक मजदूरी कर आजीविका चलाते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब नौ बजे रूपेश कुमार अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक से गंगापुर स्थित खेत पर गया था। खेत से लौटते समय गंगापुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बाइक से गिरकर सड़क पर अचेत हो गए। मोहनपुर के दो युवकों की मौत से दोनों के घरों में जहां कोहराम मचा है। वहीं गांव के लोग भी मायूस हैं। राहगीरों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रूपेश कुमार एवं रविश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हुई है। परिजन की ओर से इस संबंध में अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मृतकों में एक रूपेश कुमार की करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसे चार माह का एक बेटा है। रूपेश की पत्नी शव के पास दहाड़ मारकर रो रही थी। वह रो-रोकर कह रही थी, जिदंगी अब किसके सहारे कटेगी। बच्चे की परवरिश कैसे होगी। उसके क्रंदन से ढाढस देने आई पड़ोस की महिलाएं भी आंसू नहीं रोक पा रही थी। दूसरे मृतक रवीश कुमार के घर भी परिजन विलाप कर रहे थे। रवीश कुमार की पांच साल पहले शादी हुई थी। उसे दो बच्चे हैं। परिजन के साथ बच्चे भी शव के पास रो रहे थे।