Bureaucracy is out of control police is doing the work of goons Tejashwi met the family of road accident victim in Banka अफसरशाही बेलगाम, गुंडों का काम पुलिस कर रही; बांका में सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBureaucracy is out of control police is doing the work of goons Tejashwi met the family of road accident victim in Banka

अफसरशाही बेलगाम, गुंडों का काम पुलिस कर रही; बांका में सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी

बांका में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो युवकों के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुलाकात की, और सांत्वना दी। इस दौरान उन्होने आरोप लगाया कि बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो गई है, क्रिमिनल और गुंडों की तरह पुलिस काम कर रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, चांदन/ बांकाFri, 2 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
अफसरशाही बेलगाम, गुंडों का काम पुलिस कर रही; बांका में सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी

बांका जिले के चांदन प्रखंड के सुईया बाजार में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो युवकों के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक फैजल अंसारी (20 वर्ष) और बसीम अंसारी (18 वर्ष) के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। आपको बता दें 15 मार्च को थाना क्षेत्र के गढ़ुआ जंगल के पास वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गाड़ी से हादसा हुआ, उसके बावजूद मृतकों के परिजनों को बंधक बनाया गया। उनके साथ मारपीट की गई और झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास हुआ। यह शर्मनाक है, पुलिस को जनता की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन वो रक्षक की जगह भक्षक बन गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो गई है, क्रिमिनल और गुंडों की तरह पुलिस काम कर रही है। तेजस्वी ने इस घटना की जानकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी दी है और कहा कि राजद परिवार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए तत्काल राहत स्वरूप दोनों मृतकों के पिता को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने इस हादसे को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।

ये भी पढ़ें:एक मौका महागठबंधन को दीजिए, 20 साल से एनडीए... वैश्य समाज से तेजस्वी की अपील
ये भी पढ़ें:पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव पर महागठबंधन की दूसरी बैठक, तेजस्वी ने बताया क्या हुआ

उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं तथा उन्हे सिर्फ कुर्सी प्यारी है। उन्हें पता नहीं रहता है कि राज्य में क्या हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद न सिर्फ युवकों की मौत हुई, बल्कि पुलिस प्रशासन ने परिजनों को प्रताड़ित भी किया। इस मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, पूर्व विधायक जावेद इकबाल, कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा, राजद प्रदेश महासचिव मिठन यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर मौजूद रहे।