सूबा बाजार में 53 दुकानें और हाट बाजार खाली होगीं
Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्य संवाददातासदर तहसील के खोराबार उर्फ सूबा बाजार के दो गाटों में बनी 53 दुकानें और हाट बाजार को नगर निगम खाली कराएगा। अपर नगर आयुक्त निर
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सदर तहसील के खोराबार उर्फ सूबा बाजार के दो गाटों में बनी 53 दुकानें और हाट बाजार को नगर निगम खाली कराएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण कर सभी दुकानदारों और हाट बाजार में दुकानें लगाने वालों को आवंटन से संबंधी दस्तावेज निगम में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जल्द ही सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानें खाली कराई जाएंगी। खोराबार उर्फ सूबा बाजार में गाटा संख्या 698 ख में 0.194 हेक्टेयर और गाटा संख्या 700 ख में 0.235 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि है। तत्कालीन अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति ने इस भूमि पर 53 दुकानें और हाट बाजार के लिए टीन शेड का निर्माण कराया था, जहां सब्जी, अनाज और कपड़े आदि की दुकानें लगती हैं।
इन दुकानों और हाट बाजार का संचालन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित कमेटी संचालित करती थी। साल 2018 में राजस्व ग्राम खोराबार उर्फ सूबा बाजार नगर निगम की सीमा में शामिल हो गया, जिससे संबंधित संपत्ति नगर निगम में निहित हो गई। लेकिन नगर निगम ने सम्पत्ति पर कब्जा नहीं ले सका। न ही दुकादारों की ओर से नगर निगम को किराया ही जमा कराया जा रहा। पहले भी इस दिशा में पहल हुई लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। अब अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण कर दुकानों का विवरण, नक्शा नजरी के साथ उनके कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। वर्जन राजस्व गांव खोराबार उर्फ सूबा बाजार सात वर्ष पहले नगर निगम की सीमा में शामिल हो गया है। तब से निगम इन दुकानों, हाट बाजार को कब्जे में नहीं ले सका था और न ही दुकानदार ही निगम में किराया जमा कर रहे थे। दुकानों को खाली कराकर इन्हें नए सिरे से आवंटित किया जाएगा। -निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।