अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
मेहंदिया, एक संवाददाता। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि टेरी ग्राम से एक सोनालिका ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर कहीं जा रहा है।...

मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के टेरी ग्राम से अवैध बालू लदे एक सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है, जिसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि टेरी ग्राम से एक सोनालिका ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर कहीं जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टेरी पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। इस दरमयान ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड था जिसके बाद मेहंदिया थाना में ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध कांड संख्या 87/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।