कल से रेल यातायात सामान्य होने की उम्मीद लगाए हैं यात्री
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में रेलवे ने 12 अप्रैल से 3 अप्रैल तक गोरखपुर में मेगा ब्लाक लिया है, जिसके कारण दो दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और 10 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। यात्रियों को अब...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रेलवे ने बीते 12 अप्रैल से तीन अप्रैल तक के लिए गोरखपुर में मेगा ब्लाक लिया है। इससे जिले में दो दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इतना ही नहीं 10 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को या तो रोडवेज या फिर दूसरे रेलवे स्टेशन से सफर करना पड़ रहा है। लोगों को उम्मीद है कि रविवार से ट्रेनों का आना व जाना सामान्य हो जाएगा। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन मेगा ब्लाक होने से कम हो गया है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य होना है।
मेगा ब्लाक तीन मई तक चलना है। स्टेशन से ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। इससे अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे हैं। इससे मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ भी हो रही है। स्टेशन से हर दिन सौ से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों में आने वाली व जाने वाली 33 जोड़ी रेलगाड़ियां शामिल है। रेलवे स्टेशन से लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंग्लौर, अहमदाबाद, राजस्थान, प्रयागराज समेत अन्य शहरों को जाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं। लेकिन मेगा ब्लाक होने से अब यात्री सरकारी बस या फिर निजी बस से सफर तय कर रहे हैं। इससे अब मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राम कुमार, किशुन, सुनील, संगीता, राम अवध व अन्य यात्रियों ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा है। गनीमत यह है कि हम लोगों के पास अभी भरपूर समय है। आसानी से वहां तक हम सब पहुंच जाएंगे। खलीलाबाद स्टेशन अधीक्षक एके गौड़ ने बताया कि कुछ ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। जिससे हम सभी को परेशान होना पड़ रहा है। सभी को उम्मीद है कि चार अप्रैल से ट्रेनों का आवागमन सामान्य होने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।