कम्पार्टमेंटल परीक्षा : मैट्रिक में 134, तो इंटर में 90 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कम्पार्टमेंटल परीक्षा : मैट्रिक में 134, तो इंटर में 90 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितकम्पार्टमेंटल परीक्षा : मैट्रिक में 134, तो इंटर में 90 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितकम्पार्टमेंटल परीक्षा : मैट्रिक में...

कम्पार्टमेंटल परीक्षा : मैट्रिक में 134, तो इंटर में 90 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आदर्श हाईस्कूल (टाउन हाईस्कूल कैंपस) व सोहसराय कन्या हाईस्कूल में मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुरू हुई। जबकि, सोहसराय के पीएल साहु हाईस्कूल, बिहार टाउन हाईस्कूल व एसएस बालिका हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र में इंटरमीडिएट की दो पालियों में कम्पार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई। डीईओ राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को मैट्रिक में पहली पाली में 369 परीक्षार्थी उपस्थित तो 74 अनुपस्थित रहे। जबकि, दूसरी पाली में 253 उपस्थित तो 60 अनुपस्थित रहे। इसी तरह, इंटर की परीक्षा में पहली पाली में 41 अनुपस्थित तो 307 उपस्थित हुए।
जबकि, दूसरी पाली में 759 उपस्थित तो 49 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में पहली पाली में हिन्दी तो दूसरी पाली में जीवविज्ञान, इतिहास व अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी। मैट्रिक परीक्षा में पहली पाली में मातृभाषा तो दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।