Nalanda Ranks 5th in Bihar Fisheries Department s Top Ten - Shekhpura Leads मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda Ranks 5th in Bihar Fisheries Department s Top Ten - Shekhpura Leads

मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा

मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदामत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदामत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 2 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा

मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा शेखपुरा अव्वल तो सहरसा सबसे निचले पायदान पर योजनाओं को धरातल पर उतारने में बेहतर करने का प्रतिफल बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मार्च की रैकिंग में नालंदा ने लंबी छलांग लगायी है। मत्स्य विभाग द्वारा कार्यों के क्रियान्वयन और केंद्र व राज्य की योजनाओं को धरातल पर उतारने में नालंदा सूबे के टॉप टेन में पांचवें स्थान पर रहा है। शेखपुरा पहले तो लखीसराय दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि, सबसे निचले पायदान पर सहरसा है। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद बताते हैं कि योजनाबद्ध तरीके से काम करने और लगातार बेहतर मॉनिटरिंग के कारण नालंदा को यह सफलता मिली है।

विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को इसका पूरा श्रेय जाता है। साथ ही जिले के मत्स्यपालक व किसानों का सराहनीय सहयोग के कारण ही जिला को यह मुकाम हासिल हुआ है। नालंदा को जारी रैकिंग में पांचवें स्थान पर आने से विभाग के कर्मियों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय साल में भी बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास जारी है। उम्मीद है कि अगली रैकिंग में भी नालंदा का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।