हत्या-लूट की साजिश रचते 5 गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती की साजिश रचते पांच अंतर प्रांतीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हथियारों के साथ एकत्रित हुए थे। पुलिस ने छापेमारी कर इनके पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस,...
बेतिया,एक संवाददाता। पुलिस टीम ने छापेमारी कर हत्या, लूट व डकैती की साजिश रचते अंतर प्रांतीय पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों की गिरफ्तारी गुरुवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगई के समीप से की गई। सभी हत्या, लूट और डकैती के इरादे से एकत्रित हुए थे। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर पांचों को धर दबोचा। एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के भेदीभर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी शैमुदीन उर्फ शंकर सिंह उर्फ राहुल, देवरिया जिला के भलुआनी थाना अंतर्गत भैया फुलवरिया के पंकज सिंह, श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा पटजिरवा निवासी अशोक तिवारी, बगहा पुलिस जिला के पटखौली थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी रंजन सिंह व मुफस्सिल थाना के विशंभरपुर निवासी मो. अली उर्फ मो. महताब को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 कारतूस, चोरी की दो बाइक व 1.362 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। हत्या, लूट और डकैती की इरादे से आए थे बदमाश : एसपी ने बताया कि एक मई को गुप्त सूचना मिली कि तिलंगही के समीप कुछ अपराधी हथियार व कारतूस के साथ एकत्रित हुए हैं। एसडीपीओ सदर टू रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बदमाश पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा में लूट, कालीबाग क्षेत्र के एक बुजुर्ग क्रिश्चियन परिवार के पर घर डकैती और रामनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने की साजिश के तहत एकत्रित हुए थे। बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व बैरिया थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से लूट तथा पेट्रोल पंपकर्मी से लूट करने की कोशिश के दौरान फायरिंग की थी। अशोक तिवारी लाइनर का काम किया था। पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपी ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चलाकर बदमाशों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी टीम में बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, बैरिया थाने दारोगा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।