Betia s Shaheed Park to Undergo Major Development and Beautification with 89 57 Lakh Investment सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाएं मंजूर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBetia s Shaheed Park to Undergo Major Development and Beautification with 89 57 Lakh Investment

सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाएं मंजूर

बेतिया के शहीद पार्क का पर्यटनिक विकास किया जाएगा, जिसमें 89.57 लाख की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। पार्क की चहारदीवारी, पेंट और पाथवे का निर्माण पहले ही किया गया है। अब लगभग 40 लाख की लागत से संपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 2 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाएं मंजूर

बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के शहीद पार्क के पर्यटनिक आधार पर विकास होगा। इसके सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाओं के प्रस्ताव पर निगम द्वारा क्रमवार स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें कुल 34.96 लाख लागत से संपूर्ण शहीद पार्क की चहारदीवारी, ग्रील, पेंट और पाथवे निर्माण की योजना बीते सालों ही पूरी हो चुकी है। उक्त बाते निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि अब करीब 40 लाख की लागत से शहीद पार्क का पर्यटनिक आधार पर संपूर्ण विकास और सौंदर्यीकरण की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।

शहीद स्मारक परिसर में पेड़ पौधों के साथ घास भी लगाया जाएगा। वही पांच झुला, फव्वारा, पूरे परिसर में लाइटिंग के साथ दर्जन भर आराम बैंचों को लगाया जायेगा। इसके साथ ही महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रसाधन बनाने के अलावा गार्ड रूम और टिकट घर का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि केवल शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा अलग से 14.61 लाख की योजना को स्वीकृति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।