तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर
ट्रांस हिंडन के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो...

ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में मंगलवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित के पिता ने थाना टीला मोड़ में शिकायत दर्ज कराई है। भोपुरा निवासी विनोद कसाना का कहना है उनका बेटा 29 अप्रैल को रात करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया, वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने विनोद की शिकायत पर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।