टीम भावना और अनुशासन से हर लक्ष्य को पाना आसान : मंत्री
अगर आप अपने गांव, जिला, राज्य और देश के विकास के प्रति गंभीर हैं, तो आपको टीम भावना और अनुशासन के साथ काम करना होगा। बिहार सरकार खेलों के विकास के लिए कई योजनाएं बना रही है, जिसमें हर गांव में खेल...

अगर आप के मन में अपना, अपने घर, गांव, जिला, राज्य व देश के विकास की सोच है तो आपको टीम भावना के साथ काम करना होगा। आपको अनुशासित रहना होगा तभी सफलता मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेलों की विकास की बड़ी सोच रखते हैं। यह बातें सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने टर्निंग प्वाइंट व ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह में कही। गांवों में छिपी हुई प्रतिभा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि प्रतिभाएं गावों में छिपी है।
वहां से निकालने की जरूरत है। बिहार सरकार खेलों के विकास के लिए ढेर सारे काम कर रही है। बिहार में बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं। हर गांव में खेल मैदान की व्यवस्था की जा रही है। हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। मेडल लाओ-नौकरी पाओ के तहत बिहार सरकार नौकरी दे रही है। खिलाड़ी बिना किसी चीज की चिंता किए हुए खेल पर ध्यान दें और जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर नाम रौशन करें। इस दौरान समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल थे। मौके पर मेयर सीता साहू, पूजा शर्मा, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, राज्यकर आयुक्त अमित अंकित, नीतू नवनीत, जीएनआईओटी के पंकज, टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा, समाजसेवी वंदना कुमारी, काशा पिकोला के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार, राजेश कुमार द्विवेदी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।