Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News80-Year-Old Man Dies from Burns in Maharajganj Fire Incident
गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
Maharajganj News - महराजगंज के बेलहिया निवासी 80 वर्षीय पारस की शुक्रवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आग से झुलसने के कारण मौत हो गई। बीते रविवार को खेत में डंठल जलाते समय आग की चपेट में आ गए थे। इलाज के लिए पनियरा...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 3 May 2025 10:35 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आग से झुलसे थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी 80 वर्षीय वृद्ध पारस की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। बीते रविवार को हेमछापर में स्थित अपनी पाही पर पारस खेत में डंठल जल रहे थे। आग की चपेट में आने से वह झुलस गए थे। इलाज के लिए पनियरा पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान वृद्ध पारस की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।