अधिकारियों ने एक यात्री वाहन सीज किया
Maharajganj News - महराजगंज में सोनौली बॉर्डर पर एआरटीओ विभाग और क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम ने अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ जांच की। जांच के दौरान एक बस को पकड़ा गया, जिसमें कोई वैध कागजात नहीं थे। अधिकारियों ने बस...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर अवैध रूप से चलने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ एआरटीओ विभाग, एआरएम और क्षेत्राधिकारी नौतनवा की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान अधिकारियों ने एक यात्री वाहन को सीज कर दिया। पीटीओ जीत बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी और एआरएम सर्वजीत वर्मा ने गुरूवार की देर शाम करीब 9 बजे सोनौली बॉर्डर पर पहुंच कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम से बचकर सवारी लेकर सोनौली से दिल्ली जा रही एक बस को सोनौली स्टैंड पर पकड़ लिया। सवारी गाड़ी का कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर अधिकारियों ने बस को सीज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।